बंद करे

शिक्षा विभाग

स्कूल शिक्षा विभाग मे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अन्तर्गत कक्षा 9 से 12 वीं तक शालाओं का संचालन किया जाता है जिले में कुल शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल 188, अनुदान प्राप्त-07, केन्द्रीय विद्यालय-03 तथा अशासकीय हाईस्कूल एवं हा.से.-63 कुल 261 शालाऐं संचालित हैं।  जिले में विद्यमान 07 विकासखण्डों में से खालवा को छोड़कर अन्य 06 विकासखण्डों में शालाओं का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग तथा खालवा विकासखण्ड में आदिवासी विकास विभाग द्वारा किया जाता है । जिले में विकासखण्ड स्तर पर प्रशासकीय एवं वित्तीय नियंत्रण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का रहता है।स्कूल शिक्षा विभागान्तर्गत खण्डवा जिले में लगभग-5497 अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं। 

शासकीय शालाओं का कक्षा 9 से 12 का नामांकन लगभग 48939 है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 11 विभागों की 30 प्रकार की छात्रवृत्तियों का वितरण एवं सायकिल वितरण योजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाता है साथ ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया जाता है।

जिले में हाईस्कूल का गत वर्ष (2018-2019) का परीक्षा परिणाम 64.29% तथा हायर सेकेण्ड्री का परीक्षा परिणाम 82.62%  रहा है। जिले की समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री शालाओं में अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत क्रियान्वयन किया जाता है।

 

जिला शिक्षा अधिकारी 
नाम पदनाम  दूरभाष   इमेल  पता 
श्री संजीव भालेराव जिला शिक्षा अधिकारी  0733-2246320 deokhd-mp[at]nic[dot]in कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के पीछे, पड़ावा, खण्‍डवा