बंद करे

आपदा प्रबंधन

जिले का आपदा नियंत्रण कक्ष चौबीसों घण्टो सातों दिन चालु रहता है, इसके अलावा जिले में इंदिरा सागर परियोजना, नर्मदानगर और ओंकारेश्वर परियोजना, ओंकारेश्वर स्थित है जिसके कारण वर्षाकाल में जल आपदा प्रमुख संभावित आपदा है । अत:एव वर्षाकाल के आरंभ होते ही बाढ नियंत्रण केंद्रों की स्थापना जिले और तहसील स्तर पर किया जाता है । नीचे दी गई सारणी में किसी भी तरह की आपदा में संपर्क सूत्र वर्णित हैं ।

आपदा के समय महत्वपूर्ण संपर्क
क्रमांक. आपदा नियंत्रण केंद्र टेलीफोन नंबर
1. जिलाआपदा प्रबंधन केंद्र, खण्डवा 0733-2224545
2. आपदा नियंत्रण कक्ष, नगर निगम, खण्डवा 0733-2224152
3. पुलिस 100 /0733-2226690
4. अग्नि शमन 101
5. एम्बूलेंस 108
6. शासकीय चिकित्सालय, खण्डवा 0733-2224107
7. पशुधन संजीवनी 1962
8. बाढ नियंत्रण केंद्र, हरसूद 07327272246
9. बाढ नियंत्रण केंद्र, नर्मदानगर 07323-284613
10. पुलिस थाना, ओंकारेश्वर 07280-271227
11. बाढ नियंत्रण केंद्र,ओंकारेश्वर 07280-271735