कार्तिक मेला ओंकारेश्वर
22/09/2019 - 30/09/2019
ओंकारेश्वर जिला खंडवा
“ कार्तिक उत्सव ” कार्तिक माह में मनाया जाता है. यह उत्सव 10 दिन तक चलता है इस दौरान पंचक्रोशी यात्रा आयोजित की जाती है जो की शुक्ल पक्ष की एकादशी को गोमुख घाट से प्रारंभ होकर सनावद एवं बडवाह आदि होते हुए पूर्णिमा को ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शनों के साथ समाप्त होती है. इस अवसर पर विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है. समस्त भारत वर्ष से श्रद्धालु भारी संख्या में यहाँ आते हैं एवं लंबे समय तक ठहरते हैं.